ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में अंश, अभय ने मारी बाजी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं इंगलिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी रिखणीखाल के डाबरी में किया गया। प्रतियोगिता में 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं जयहरीखाल ब्लॉक की मैथ्स विजार्ड एवं इंगलिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेन्धीखाल में आयोजित की गई।
निर्णायक मंडल के अनुसार मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में संकुल ढौंटियाल राप्रावि कोटड़ी के अंश रावत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानवी द्वितीय स्थान पर रही, जबकि संकुल चुरानी की कनिका तृतीय स्थान पर रही। इंगलिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में कनिका रावत राप्रावि कोटनाली प्रथम, राप्रावि कोटड़ी ढौंटियाल की अपेक्षा रावत द्वितीय एवं गुणेड़ी संकुल राप्रावि बमणगांव का छात्र वंश तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी भेंटकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीआरसी प्रभारी पंकज रावत, रवींद्र सिंह, विनोद कुमार, सुषमा ममगाईं, राकेश बुढ़ाकोटी, आशीष कुमार, डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, तारा सिंह, मोहन सिंह नेगी, धीरज रावत आदि मौजूद रहे।
वहीं जयहरीखाल ब्लॉक की मैथ्स विजार्ड एवं इंगलिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेन्धीखाल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धन समिति जडियाना अध्यक्ष श्रीमती सुमनलता देवी ने किया। गणित विजार्ड प्रतियोगिता में अभय कुमार राप्रावि जडियाना, अंशिका चौहान राप्रावि बरस्वार, वंश रावत राप्रावि बांसी, इंगलिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में वंश रावत राप्रावि बांसी, अंशिका चौहान राप्रावि बरस्वार, जानवी राप्रावि खच्चरवाड़ी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विक्रम सिंह रावत, चन्द्रमोहन सिंह रावत, सीमा थपलियाल, सुनीता पटवाल, बबीता बिष्ट, योजना मैंदोला, नीलम देवी, सुनील, देवेन्द्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *