पेंटिंग में अंशिका, अमन, सूजल, आयुष ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्रीष्मोत्सव के तहत मंगलवार से विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हो गई। नगर पालिका डमरू हाल में शतरंज, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशिका जैन, अमन, सूजल और आयुष अपने-अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहे।
मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में अंशिका जैन ने पहला, जीविका नौटियाल ने दूसरा व समृद्धि रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अमन पहले, सलोनी बिष्ट दूसरे व रितेश तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सूजल बिष्ट, विवेक, धनोशी ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। ओपन वर्ग में आयुष ने पहला, अनिरूद्ध रावत ने दूसरा व गौरव ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदीप रावत व आशीष नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं, कंडोलिया मैदान में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता में इंडियन इयर फोर्स दिल्ली व कंचनजंगा एफसी, दार्जिलिंग प. बंगाल के बीच मैच खेला गया। जिसमें इंडियन इयर फोर्स व कंचनजंगा एफसी ने एक-एक गोल किए। दोनो टीमों को 1-1 अंक दिए गए।