अंशिका व अनुज का राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पोखड़ा के अंतर्गत इंटर कॉलेज देवराजखाल की छात्रा अंशिका धस्माना और छात्र अनुज रावत का अंडर-14 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के महासमुद्र में आगामी 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। उनके चयन से विद्यालय परिवार और क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
कोच और विद्यालय के व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र शाह ने बताया कि दोनों खिलाड़ी विगत अप्रैल माह से उनसे प्रशिक्षण ले रहे हैं। अक्तूबर माह की शुरुआत में देहरादून में चयन होने के बाद 28 अक्तूबर को हल्द्वानी में फाइनल ट्रायल में दोनों का टीम में चयन हुआ। मझगांव निवासी अनुज रावत के पिता दलबीर सिंह पंजाब में प्राइवेट जॉब करते हैं और माता ज्योति देवी गृहिणी हैं। वहीं अंशिका के पिता संदीप धस्माना फरीदाबाद में प्राइवेट जॉब करते हैं और माता वंदना देवी गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों के चयन से उनके परिवार, विद्यालय व क्षेत्र के खेल प्रेमी काफी खुश हैं। उधर, बीईओ पोखड़ा अमित चौहान और विद्यालय के प्रधानाचार्य एके शाह ने दोनों विद्यार्थियों के चयन पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही दोनों की सफलता का श्रेय उनके मार्गदर्शक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह शाह को दिया है।