नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप दोनों चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में नए गेंदबाज को शामिल किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर इंग्लैंड में शामिल किया गया है. आकाश और अर्शदीप दोनों ही 23 जुलाई से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. अब ऐसे में उनकी जगह पर अंशुल कंबोज को टीम में जगह मिल गई है.
आपको बता दें कि आकाशदीप कमर में दर्द से जूझ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम और लॉर्ड्स यानी दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला था. उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अभी सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है. वो अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाशदीप की चौथे टेस्ट मैच में उपलब्धता पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है, जबकि अर्शदीप के मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को टीम में इन दोनों के बैकअप के तौर पर जोड़ा है. गुरुवार को बेकेनहैम में नेट सेशन के दौरान अर्शदीप के बाएं हाथ में चोट लग गई. इसके बाद उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई देखी गई.
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा था कि, हम अपने कॉम्बिनेशन पर फैसला अर्शदीप की स्थिति को देखते हुए लेंगे. हम मैनचेस्टर के नजदीक जाकर यह फैसला लेंगे. गेंदबाजी करते समय उन्हें गेंद लगी. यह सिर्फ एक कट है, इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है.
24 वर्षीय अंशुल कंबोज हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नॉर्थम्प्टन और कैंटरबरी में 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे. कम्बोज पिछले साल लाहली में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे.