जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर माग निर्माण के लिए अनशन पर बैठे राजाराम अण्थ्वाल का अनशन शनिवार को समाप्त हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने अण्थ्वाल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। हालांकि, धरना स्थल पर अब भी कुछ लोग डटे हुए हैं।
मालूम हो कि, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्रवासी कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले एक माह से शहर में आक्रोश रैली व चिल्लरखाल में धरना दिया जा रहा है। दो सप्ताह पूर्व प्रवीन थापा व संजय रावत ने तीन दिन की भूख हड़ताल की थी। इसके बाद पूर्व सैनिक राजाराम अण्थ्वाल पिछले एक सप्ताह से अनशन पर डटे हुए थे। लगातार अनशन कर रहे राजाराम अण्थ्वाल के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होने लगी। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल व तहसीलदार साक्षी उपाध्याय धरना स्थल पर पहुंचे और अनशन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने नारियल का जूस पिलाकर अण्थ्वाल का अनशन समाप्त करवाया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी अण्थ्वाल के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें 108 के माध्यम से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया। राजाराम अण्थ्वाल का अनशन समाप्त होने के बाद भी लोग धरना स्थल पर डटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।