विद्यार्थियों को लगाया कोरोना रोधी टीका
जयन्त प्रतिनिधि: स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा की ओर से जीआईसी धोबीघाट में 15 वर्ष की आयु से ऊपर के विद्यार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस दौरान शिक्षकों व स्वास्थ्य कर्मियों से विद्यार्थियों को कारोना से बचाव के तरीके भी बताए।
आयोजित कार्यक्रम में फार्मसिस्ट सुयश नैथानी व एएनएम अर्चना घिल्डियाल ने विद्यालय के 55 छात्रों को वैक्सीन लगाई। फार्मसिस्ट सुयश नैथानी ने बताया कि विद्यालय में सात छात्रों को पहली डोज लगायी गयी, जबकि 48 छात्रों को दूसरी डोज लगायी गयी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आम जन का जागरूक होना जरूरी है। कोराना से बचवा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। विद्यालय के शिक्षक डॉ. सौरभ मिश्र ने विशेषकर पहली डोज लगवाने वाले छात्रों को कोविड-19 से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जिनको पहली वैक्सीन लगी हो उनमें किसी को भी हल्का बुखार की सम्भावना बन सकती है। अत: रात में कम से कम एक बार बुखार की दवाई लेनी अनिवार्य होती है। वैक्सीन लगाने के बाद आपके शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी हमें कोरोना से बचवा पर ध्यान देना होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती, गोपाल बेदी, अंजू देवी आदि मौजूद रहे।