हल्द्वानी। पलीशीट क्षेत्र में पांच दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। पानी न आने से करीब 5 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अव्यवस्थाओं से नाराज क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को जल संस्थान दफ्तर पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करने के साथ लोगों ने विरोध जताते हुए कपड़े भी धोए। जल्द आपूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पार्षद मीना देवी ने बताया कि क्षेत्र में 5 दिन से पानी सप्लाई ठप है। ठंड के समय पानी न आने की वजह से लोगों को पानी का इंतजाम करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि लोग कपड़े तक नहीं धो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई ठप होने के बीच जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में टैंकर भी नहीं भेजे जा रहे। अफसरों से कहने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। ऐसे में जल संस्थान दफ्तर के परिसर में कपड़े धोकर विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया प्रदर्शन के बाद टैंकर भेजा गया, लेकिन पानी पर्याप्त नहीं हुआ। उन्होंने मांग की है कि जब तक पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है तब तक टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएं। इस मौके पर पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया, निर्मल सिंह, पवन बिष्ट मौजूद रहे। इधर, राजपुरा क्षेत्र में बुधवार को नलकूप ठीक होकर शाम से पानी की सप्लाई शुरू हो गई।