दीवा माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा, जांच में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत गर्भ गुफा भंडारा सेरा उच्च श्रृंखला में दीवा माता की मूर्ति को नये साल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा कर खंडित कर तोड़ दी हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने थाना धुमाकोट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मौंक पर पंहुची धुमाकोट पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी हैं।
गर्भ गुफा भंडारा सेरा दीवा मदिंर समिति के अध्यक्ष रघुबीर सिहं पटवाल, कोषाध्यक्ष अरूण पोखरियाल बीडीसी सदस्य बलदीप रावत ने बताया कि रविवार नये साल पर डांग निवासी दीपक कुवर जब गुर्भ गुफा भंडारा सेरा में पूजा करने गए तो वहां खंडिक मूर्ति देखकर वह हैरान रह गए। किसी ने दीवा माता की मूर्ति को तोड़ कर आग लगाकर उसे खंडित कर दिया था। जिसकी सूचना उन्होनें दीवा मंदिर समिति के सदस्यों को दी। मौके पर पंहुचे पदाधिकारीयों ने बताया कि दीवा माता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा कर खंडित कर दी हैं। धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि दीवा मंदिर समिति के लोगों की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।