असामाजिक तत्वों ने चोरी को दिया अंजाम
श्रीनगर गढ़वाल : देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च के निर्माणाधीन स्थाई परिसर ग्राम बेलकंडी में लोहे का सामान चोरी कर लिया गया। कॉलेज के प्रबंधक निदेशक शक्ति थपलियाल ने श्रीनगर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती 26 जुलाई को कॉलेज के निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले लोहे के पाइपों को चोरी कर लिया गया। इसके बाद 28 जुलाई की रात एक व्यक्ति दुपहिया वाहन में सामान ले जाते हुए परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। (एजेंसी)