1़79 लाख बच्चों को दी जायेगी मि नाशक दवा
टिहरी। राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम संचालन के तहत सीएमओ डा़ संजय जैन ने जिला समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में मि संक्रमण के लक्षण एवं संचरण, नियंत्रण से बचाव, राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस कार्यक्रम कार्यान्वयन रणनीति, दवा वितरण, प्रशिक्षण और सामुदायिक जागरूकता को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में प्रतिकूल घटना प्रबन्धन, विभागों की भूमिका-जिम्मेदारी और मानिटिरंग-रिपोर्टिंग आदि को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। सीएमओ डा. जैन ने बताया कि आगामी 14 अक्तूबर को राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को जनपद के सभी स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों एंव आंगनबाड़ी केन्दों में मि नाशक दवा एल्वेन्डाजोल को खिलाया दिया जाना है। जो लाभार्थी 14 अक्तूबर को दवा लेने से वंचित रह जायेंगे, उनको 17 अक्तूबर, 2022 को माप-अप दिवस पर दवा दी जायेगी। बताया कि साल में दो बार बच्चों को यह दवा खिलाई जाती है। जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बचाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 14 अक्तूबर से पहले सभी स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों एंव आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवा पहुंचाना सुनिश्चित कर लें। बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कहा कि कार्यक्रम के तहत जनपद में 1 लाख 78 हजार 940 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 2216 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चे तथा 1992 आंगनबाड़ियों के बच्चे शामिल हैं।