अंतिम संस्कार के लिए कोरोना रिपोर्ट का इंतजार नहीं
देहरादून। अस्पतालों में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत होने के बाद अब कोरोना रिपोर्ट के लिए अंतिम संस्कार का इंतजार नहीं करना होगा। गाइडलाइन के
मुताबिक परिजन तत्काल शव का अंतिम संस्कार कर सकेंगे।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. एनएस खत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद शासन के इस
संबंध में दिशा-निर्देश मिल गये हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं गाइडलाइन के मुताबिक ही
परिजनों को अंतिम संस्कार करना होगा। यह शव को सुपुर्द करते समय उन्हें समझाया जाएगा। अस्पताल से भी शव को पूरी गाइडलाइन के मानकों को पूरा करने
के बाद उन्हें दिया जाएगा।
तीन दिन में आ रही थी रिपोर्ट
लैबों में कोरोना के सैंपल ज्यादा होने की वजह से मृतकों की जांच रिपोर्ट में भी समय लग रहा था। तीन से चार दिन में रिपोर्ट आने से परिजनों को दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा था।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि रिपोर्ट के लिए शव नहीं रखा जाएगा। वहीं, ऐसे मामलों में रिपोर्ट भी जल्द देने के निर्देश
लैब के अफसरों को दिये गये हैं, ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन या भर्ती किया जा सके।
डीप फ्रीजर नहीं होने से शव खराब हो गए थे
कोरोना संदिग्धों की मौत के बाद प्रदेश में ऐसे मामले भी सामने आ चुका हैं कि शब खराब होने की स्थिति में पहुंच गए। रुद्रपुर में एक युवती एवं दून में एक
बुजुर्ग के शव के साथ ऐसा हुआ। इसके अलावा कई जगहों पर बर्फ की सिल्लियां लगाकर शव को सुरक्षित रखा जा रहा है।