अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया
चम्पावत। अमोड़ी डिग्री कॉलेज में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। प्राचार्या कमला जोशी ने बताया कि मातृभाषा दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संचालन कर रहे शुभा सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को तमाम जानकारियां दीं। प्रो. सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि मातृभाषा का उद्देश्य भाषाई, संस्कृति और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर संजय कुमार, रंजना सिंह, पुष्पा, अनिल सिंह राणा, दशरथ बोहरा, महेश लाल, नीमा भट्ट, निर्मला, रीता, दीपा, मुकेश, मौजूद रहे।