जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के गोविंद नगर निवासी प्रो. विजय कुमार अग्रवाल और शशि अग्रवाल के पुत्र अनुग्रह अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउन्टेट की अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। माता शशि अग्रवाल ने बताया कि अनुग्रह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम आनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की। उसके बाद सीए की तैयारी कर चार्टर्ड एकाउन्टेंट परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उन्होंने बताया कि अनुग्रह अग्रवाल की बड़ी बहिन दुबई में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है तथा दूसरी बहिन भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा एटोमिक रिसर्च केंद्र मुम्बई में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है। अनुग्रह के पिताजी प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल 40 वर्षो से उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा में सेवारत हैं और वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि वे स्वयं घर-गृहस्थी का कार्य संभालती हैं।