बुधवार को पैतृक गांव पहुंचेगा राइफलमैन अनुज नेगी व हवलदार कमल बिष्ट का पार्थिव शरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी व लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह ने भी देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। तीन अन्य बलिदानियों में रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी शामिल हैं। बलिदानी अनुज व कमल का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।