जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल में आयोजित खंडस्तरीय विज्ञान गोष्ठी में अनुज पोखरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय रावत ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रतियोगिता में इंटर कालेज कमलपुर के छात्र अनुज पोखरियाल प्रथम, वैशाली रावत द्वितीय व पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत की कनिष्का कैंथोला तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मंदीप सिंह, विनोद मलासी, राकेश पोखरियाल, विवेक रावत, कैलाश भारद्वाज, संदीप रावत, गजेंद्र सिंह, संजय काला, सत्यवीर सिंह, दीपक आर्य मौजूद रहे।