जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री ज्वाल्पा धाम संस्कृत विद्यालय में छात्र संसद का गठन कर लिया गया है। छात्र संसद में अनुज भारद्वाज को अध्यक्ष और विकास बहुगुणा को उपाध्यक्ष चुना गया। इस संबंध में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र संसद का गठन करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सूरज गोदियाल को क्रीड़ा प्रभारी, अतुल कुकरेती को छात्रावास प्रभारी व राहुल मुंडेपी को सांस्कृतिक प्रभारी चुना गया। साथ ही साहिल चमोला को मंदिर प्रभारी का दायित्व दिया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य दिनेश लाल ने सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरेन्द्र मोहन, कालिका प्रसाद, प्रदीप थपलियाल, पवन नौडियाल और स्वाति नेगी आदि शिक्षकों सहित प्रबंधक राजेश प्रकाश थपलियाल मौजूद रहे।