1500 मीटर दौड़ में अनुज रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय एथलेटिक्स शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 1500 मीटर दौड़ में अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी धीरेंद्र कंडारी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने की सीख दी। इस दौरान अंडर-17 बालक 100 मीटर दौड़ में विवेक, हैप्पी, अंडर-17 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में जानवी, प्रीति, अंडर-14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में कमल, आशीष अंडर-19 बालक 1500 मीटर दौड़ में अनुज, अमन प्रथम, द्वितीय रहे। अंडर-14 बालिका गोला फेंक में राजकीय इंटर कालेज मटियाली की अनामिका व मनीषा प्रथम, द्वितीय रहे। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह रावत, उमेश चंद, महेंद्र सिंह, संजय शर्मा, हरीश कड़वाल, अनीता बिष्ट, रज्जू फ्लोरिया, दर्शनी रावत आदि मौजूद रहे।