लैंसडौन पहुंचे अनुपम खेर, खूबसूरत प्राकृतिक वादियों को देख हुए अभिभूत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में से एक अनुपम खेर सोमवार को लैंसडौन घूमने पहुंचे। इस दौरान वह लैंसडौन की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों को देखकर अभिभूत हो गए। सेना के जवानों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।
सोमवार को देहरादून से सेना के मेहमान बनकर आए अनुपम खेर और उनकी टीम के सदस्य सेना के गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां से वे सेना के जवानों की सुरक्षा में लैंसडौन की सुंदर वादियों को घूमने निकल पड़े। वे टिपनटॉप, भुलाताल, आर्मी की फायरिंग रेंज, दुर्गा मंदिर और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह आदि लोकेशन भी देखने के लिए गए। उन्होंने कहा कि वे एक फिल्म की लोेकेशन देखने के लिए यहां आए हैं। बताया कि वह यहां की आबोहवा, प्राकृतिक सौंदर्यता से बेहद प्रभावित हैं। यहां की लोकेशन बेहतरीन है और फिल्मों की शूटिंग के लिए यह स्थान काफी उपयुक्त है। कहा कि वह जल्द ही लैंसडौन में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करेंगे। जिसके लिए वह करीब एक महीने तक यहां रुकेंगे।
बॉक्स समाचार
फोटो खिंचवाने को लगी होड़
अनुपम खेर के लैंसडौन भ्रमण के दौरान देखकर स्थानीय लोग और पर्यटक खुश हो गए। आग्रह पर अनुपम खेर ने सहर्ष स्थानीय लोगों, पर्यटकों और सेना के जवानों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान लोगों में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। लोकेशन देखने के बाद वह आर्मी के गेस्ट हाउस लौट गए।