स्मृति ईरानी के कमबैक पर अनुपमा सोलंकी बोलीं-उनके शो देखकर बड़ी हुई आज भी भावुक हो जाती हूं

Spread the love

अभिनेत्री अनुपमा सोलंकी खुश हैं कि स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2Ó के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अनुपमा ने बताया कि वह उनके शो बचपन से देखती आई हैं, शो का थीम सॉन्ग सुन वो आज भी भावुक हो जाती हैं।
अनुपमा ने बताया कि वह स्मृति के शो देखकर बड़ी हुईं। स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी के बारे में पूछे जाने पर अनुपमा ने कहा, यह खबर सुनकर बहुत खुशी हुई। इतने सालों बाद उन्हें फिर से कास्ट किया गया है, जैसे एकता कपूर ने पहले किया था। मैं ‘कहानी घर घर कीÓ, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थीÓ और ‘कसौटी जिंदगी कीÓ देखकर बड़ी हुई हूं। आज भी उन शोज के थीम सॉन्ग सुनकर भावुक हो जाती हूं।
‘जागृति – एक नई सुबहÓ फेम अभिनेत्री ने आगे कहा, हाल ही में मैंने ‘क्योंकिÓ के गाने पर एक रील बनाई। काश, मैं इस वापसी का हिस्सा होती, लेकिन मैं जहां हूं, वहां खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि स्मृति जी का नया शो सुपरहिट होगा, क्योंकि यह बहुत शानदार शो है, जो दर्शकों को आज भी बहुत पसंद है।
टीवी के सुनहरे युग की वापसी पर अनुपमा ने कहा, शायद यह संभव हो। हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। उस दौर में भावनाओं और दर्शकों से जुड़ाव की जो गहराई थी, वह बेमिसाल थी। मैं चाहती हूं कि वह दौर लौटे। एकता मैम के शो अब कम आते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह नया शो दर्शकों के दिलों को छू लेगा।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2Ó का प्रीमियर 29 जुलाई को स्टार प्लस पर हो रहा है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय तुलसी और मिहिर विरानी की अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं में वापसी करेंगे।
इस नए अध्याय में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुर, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनीषा मेहता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *