मिशन शतक के दूसरे चरण में अनुराग कलेठा रहे अव्वल
नई टिहरी। जनपद में डीएम डा सौरभ गहरवार की पहल पर आयोजित मिशन शतक परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम शिक्षा विभाग ने जारी किया है। जिसमें कीर्तिनगर के अनुराग कलेठा ने टाप किया है। यह परीक्षा बीती 22 दिसंबर को जनपद के 58 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जबकि पहले चरण की परीक्षा बीती 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा में विज्ञान वर्ग के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि डीएम डा सौरभ गहरवार की अनूठी पहल पर मिशन शतक परीक्षा तीन चरणों में मेधावी छात्रों के चयन के लिए की जा रही है। तीसरे चरण की परीक्षा के बाद भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के 100 मेधावी छात्रों का चयन कर उनको बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा। चयनित छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों एवं उच्चस्तरीय स्टडी मटैरियल उपलब्ध करवाकर तैयारी करवाई जायेगी। बताया कि बीती 22 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में 58 केंद्रों पर 2268 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। इस परीक्षा में जीआईसी कीर्तिनगर के अनुराग कलेठा 98़50 स्कोर के साथ जनपद में प्रथम, जीआईसी सजवाण कांठा के सुमित भद्री ने दूसरा और जीआईसी ललूड़ीखाल के अंकित सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस परीक्षा के तीसरे चरण में जपपद के टाप 500 विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा। जिसमें मिशन शतक के लिए 100 छात्रों का चयन अंतिम रूप से किया जायेगा।