अनुराग कश्यप की नई फिल्म निशानची का ऐलान, रिलीज तारीख भी आई सामने

Spread the love

प्रसिद्ध फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘निशानचीÓ 19 सितंबर 2025 कोसिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से अभिनेता आश्वरी ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं और यह क्राइम और इंसानी जज्बातों की एक सशक्त और गहनकहानी पेश करने का वादा करती है। कश्यप की फिल्मों की खासियत उनकी बेबाक और सच्ची कहानियाँ होती हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
‘निशानचीÓ का प्रोडक्शन जार पिक्चर्स के अजय राय और रंजन सिंह ने फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया है। इस फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिकापंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी में सस्पेंस, प्यार और न्याय कीजटिल परतें बुनी गई हैं, जो पारंपरिक सिनेमा की सीमाओं को चुनौती देती हैं।
यह फिल्म अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज की शुरुआती थियेट्रिकल प्रस्तुतियों का हिस्सा भी है, जो इस निर्देशक और स्ट्रीमिंग दिग्गज के बीच एकमजबूत साझेदारी को दर्शाता है। इससे ‘निशानचीÓ को बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच व्यापक पहचान मिलने की उम्मीद है, साथ ही सिनेमाई अनुभव भीबना रहेगा।
अनुराग कश्यप की फिल्मों की खासियत है उनकी हिम्मत और सामाजिक मुद्दों को बेधड़क तरीके से उठाना, और ‘निशानचीÓ भी इस ट्रेंड को जारीरखती है। जब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी, तो यह कश्यप के कैरियर में एक और यादगार अध्याय साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *