बिड़ला परिसर के अनुराग करेंगे गणतंत्र परेड में करेंगे प्रतिभाग
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अनुराग सिंह पंवार इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा। बिड़ला परिसर श्रीनगर के एनएसएस प्रकोष्ठ की कार्यक्रम समन्वयक डा. किरन वर्मा ने बताया कि एनएसएस प्रकोष्ठ के सौजन्य से 15 अक्तूबर को चौरास परिसर में प्री-आरडी परेड कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें से 4 स्वयं सेवियों का चयन किया गया था। जिसमें से गढ़वाल क्षेत्र में मात्र एक स्वयं सेवी का चयन हुआ है। बताया कि स्वयं सेवी अनुराग सिंह पंवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। एनएसएस स्वयं सेवी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुनैना रावत, एनएसएस पौड़ी जिले के समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी, डा. किरन वर्मा, प्रो. आरएस नेगी ने स्वयं सेवी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। (एजेंसी)