आशु भाषण प्रतियागिता में अनुराग उनियाल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बीएड विभाग की ओर से “आशु भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनुराग उनियाल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रभारी प्रोफेसर आरएस चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पाठय् सहगामी क्रियाएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि आशु भाषण प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों में आलोचनात्मक चिंतन समस्या समाधान की क्षमताएं एवं तात्कालिक निर्णय की क्षमताएं बढ़ती हैं। कार्यक्रम में बीएड के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रो. वीसी शाह, डा. एससी बहुगुणा, डा. सुषमा थलेड़ी निर्णायक मंडल मे शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग उनियाल, दितीय स्थान सृजन बुढ़कोटी एवं तृतीय स्थान रीना ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग के डा. धर्मवीर सिंह, डा. हितेंद्र कुमार सहित भारी संख्या मे छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।