चित्रकला प्रतियोगिता में अनुष्का रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में स्वच्छता अभियान को लेकर जहां स्वच्छता वहां स्वास्थ्य, स्वच्छ हो परिवेश हमारा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उमंग व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में अनुष्का ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा व पावनी ने तीसरा स्थान पाया। साथ ही वंश रावत, प्रियांशु, मंयक, आंचल, आरुषि, अंकिता, प्रियांशी, शिवा व आदित्य की पेंटिंग को भी निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया। सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका शिक्षक प्रदीप रावत ने निभाई। मुख्य अतिथि शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता पदमेंद्र सिंह नेगी ने हंस फाउंडेशन के कार्य को अविस्मरणीय बताते हुए स्कूलों में इस प्रकार के आयोजन के लिए भोले जी महाराज व माता मंगला जी का आभार जताया। वही राइंका कॉलेज क्यार्क में स्वच्छता व नशा मुक्ति को लेकर नशा नहीं खुशी अपनाएं व नशा मुक्त भारत व स्वच्छता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में तुलसी ने पहला, खुशी तोमर ने दूसरा व आयशा पंवार ने तीसरा स्थान पाया।