आप का खानपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन –

Spread the love

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी (आप) ने खानपुर से भाजपा विधायक के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शनिवार शाम को भगत सिंह चौक से लेकर शंकर आश्रम चौक तक पैदल मार्च निकालकर विधायक के निलंबन की मांग की गई।पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने भाजपा विधायक की पुन: वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा अनुशासित पार्टी है तो उत्तराखंड की जनता को अपशब्द कहने वाले विधायक को पार्टी में वापस कैसे ले लिया गया। कहा कि भाजपा ने खानपुर विधायक को लेकर अपना दोहरा चरित्र प्रदेश भर में जगजाहिर कर दिया है। भाजपा अपनी राजनीतिक प्लेटफार्म को बचाने के लिए ऐसे विधायकों को पार्टी में रखे हुए है जिनके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। हेमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद को क्वारंटाइन किया। प्रदेश अध्यक्ष सरेआम कह रहे हैं कि मोदी लहर अब नहीं रही। अब विधायकों के काम करने पर ही वोट मिलेंगे। आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के सम्मान में मैदान में पूरी तरह उतर चुकी है।जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता को हासिल करने के लिए खानपुर विधायक कुछ भी बोल सकते हैं। आप को लेकर उनके पास कोई साक्ष्य है तो उसे वह सार्वजनिक करें। प्रदर्शन में पवन कुमार, अम्बरीष गिरि, शिशु पाल सिंह नेगी, मंजू सिंह, अर्जुन सिंह, संजय मेहता, अनूप मेहता, रघुवीर सिंह पंवार, तनुज, सागर झा, सचिन चौधरी, साइन, शाहीन असरफ, एहतेशाम जैदी, परवीन कुमार, प्रमोद ममगई, राकेश यादव, उत्तम सिंह, महिपाल, सुरेश कुमार, प्रियंका त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा, सुगंधा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *