कोटद्वार-पौड़ी

वांछित अभियुक्त व साथी 8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एनडीपीए एक्ट के वांछित व उसके साथी को 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने एक अभियुक्त को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विगत 16 अगस्त को अभियुक्त आशीष रावत को एफसीआई गोदाम जाने वाले मोड़ के पास से 4.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। अभियुक्त पौड़ी रोड़ में एफसीआई गोदाम मोड़ पर अपनी परचून की दुकान की आड़ में अवैध स्मैक बैचने का काम करता था। श्रीनगर कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को अहसान नामक ट्रक ड्राइवर से लेकर श्रीनगर में युवाओं को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लाया था। अभियुक्त अहसान वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम दबिश दे रही थी। 18 अगस्त को पुलिस ने अभियुक्त मौहम्मद अहसान पुत्र फारूक निवासी वार्ड नंबर 5 ठकरानी कॉलोनी विकासनगर, देहरादून और उसके साथी नौशाद पुत्र समीर अली  कीर्तिनगर पुल के पास से 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को विकासनगर देहरादून से लेकर श्रीनगर में युवाओं को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लाये थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। एसएसपी ने पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, चौकी प्रभारी बाजार दीपक तिवारी, कांस्टेबल संजय कुमार, कमल रावत, प्रकाश खनेड़ा, विजय प्रकाश, हरीश, संतोष आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!