राष्ट्रीय जम्बूरी में 40 छात्रों के अलावा स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन करेगें प्रतिभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में 1 से 10 जनवरी तक राजस्थान के पाली में राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत स्काउट गाइड का दल 1 जनवरी से राजस्थान के पाली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रतिभाग करेगा। दल में जिले के विभिन्न स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन शामिल हो रहे हैं।
जिले से भी इस राष्ट्रीय आयोजन में प्रतिभागी शामिल हो, इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्यायुक्त स्काउट गाइड डा. आनन्द भारद्वाज की ओर से जनपद के कई विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत विद्यालयों द्वारा स्काउट गाइड का चयन किया गया है। स्काउट गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि एक जनवरी से शुरू हो रहे जम्बूरी कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब चालीस छात्र-छात्राओं के अलावा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दस जनवरी तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों की ओर से प्रतिभागियों को स्काउट गाइड से जुड़ी जानकारी, प्रशिक्षण आदि की सीख दी जाएगी। कहा कि शनिवार को पौड़ी से प्रतिभागी रवाना हो गये है।