आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सरकार नाकाम: बहुगुणा
हल्द्वानी। भाकपा (माले) की राज्य कमेटी की बैठक सोमवार को ऑनलाइन आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत में आंदोलनकारी और लेखक त्रेपन चौहान को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भाकपा (माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि देश ने आज़ादी के 73 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन वर्तमान दौर में आज़ादी के आंदोलन से हासिल लोकतंत्र और संविधान पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। प्रख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण भ्रष्टाचार के खिलाफ और जनहित के मामलों में लगातार पैरवी करते रहे हैं, जिस तरह से उनके विरुद्ध अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया गया और उन्हें दोषी करार दिया गया, वह प्रतिरोध के स्वरों को खामोश करने की एक और कोशिश है। एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि सरकार पिथौरागढ़ जिले में आपदा की मार झेल रहे लोगों को प्रभावी राहत पहुंचाने में नाकामयाब रही है। उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा के बाद पार्टी ने यह मांग की थी कि इस आपदा से सबक लेते हुए विकास योजनाओं का स्वरूप तय हो, लेकिन सरकारों ने कोई सबक नहीं लिया। बैठक में कोरोना को लेकर बदइंतजामात व अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। इस दौरान गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी, ऊधमसिंह नगर जिला सचिव आनंद नेगी, पिथौरागढ़ के जिला सचिव गोविंद कफलिया, राज्य कमेटी सदस्य अतुल सती, राजेंद्र जोशी, डॉ. कैलाश पांडेय, कैलाश जोशी, ललित मटियाली, विमला रौथाण आदि मौजूद रहे।