पिथौरागढ़। आपदा प्रभावित इलाकों मे नदी नाले अभी भी उफान पर है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्हें पार कर जाना पड़ रहा। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण नदी व नाले पार करना आसान नहीं है। इन्हें पार करते हुए हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि और कोई विकल्प नहीं होने के कारण राशन व दवा जैसी जरूरी चीजे लाने के लिए उफनाए नदी- नालों को पार कर आवाजाही करना मजबूरी है। ग्रामीण खतरे को देखते हुए जरुरतो की चीजो को लाने के लिए समूह में जा रहे हैं।