आपदा प्रभावित ग्रामीण होंगे विस्थापित
रुद्रप्रयाग। आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत उषाड़ा के ताला व पैठाणी तोक सहित सिरवाड़ी गांव के प्रभावितों का विस्थापन किया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना सिंह के अनुसार इस संबंध में शासन स्तर पर वार्ता हो चुकी है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम वंदना सिंह ने कहा कि ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत उषाड़ा के ताला व पैठाणी तोक में भूधसाव के कारण हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं। जगह-जगह दरारें पड़ने से लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं। दोनों जगह रहने लायक नहीं रही है। जखोली विकास खंड के सिरवाड़ी में बादल फटने के बाद से आवासीय भवनों, गौशाला व कृषि भूमि को व्यापक क्षति पहुंची है। इसलिए प्राथमिकता के साथ इन गांवों का विस्थापन किया जाना है। बीते दिन निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड व कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर हाईवे व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है। साथ ही लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई की सड़कों को भी क्षति पहुंची हैं। इसके लिए आपदा प्रभावित गांवों में पेयजल, सिचाई नहर, पैदल मार्ग और अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके आकलन के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर है। जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएसची के अलावा गांवों में भी सैंपलिग की जा रही है। जिले में कुल 164 संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 68 केस एक्टिव हैं। उन्होंने लोग से स्वास्थ्य संबंधित शिकायत पर प्राथमिकता से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।