पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तैनाती करने की मांग की है। कहा इस वर्ष एनडीआरएफ की तैनाती अभी तक न होना चिंता का विषय। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने डीएम को पत्र देकर जिले में एनडीआरएफ की तैनाती की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील और हर वर्ष यहां प्राकृतिक आपदा आती हैं। जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन हर वर्ष मानूसन काल से पूर्व ही एनडीआरएफ की टीम बुला ली जाती है। लेकिन इस वर्ष अभी तक टीम को जिले में नहीं बुलाया गया है। अन्य संवेदनशील जिलों में एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। ऐसे में अतिसंवेदनशील जिले में एनडीआरएफ की शीघ्र तैनाती की जाए। लगातार क्षेत्र में बारिश जारी है। ऐसे में कोई हादसा न हो इसके लिए समय रहते कार्य किया जाए।