जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर की ओर से डाक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन को डाकघर की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा गया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर की ओर से निगम के प्रेक्षागृह में डाक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड डाक परिमंडल शशि शालिनी कुजूर ने आमजन को डाक विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया। कहा कि बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इसके लिए उपभोक्ता डाकघर में आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं। बेटी के जन्म के समय या फिर दस वर्ष की आयु तक यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना से बेटियों की पढ़ाई व शादी में बेहतर मदद मिलेगी। इस दौरान उन्होंने डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर डाकघर पौड़ी मंडल के अधीक्षक दीपक शर्मा, जीएस राणा, रोहित कुमार, अशोक पाठक, प्रशांत चौहान, आशीष कोटला, पोस्टमॉस्टर मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।