मौहर्रम को शांति से मनाने की अपील
नई टिहरी। कोतवाली नई टिहरी की चौकी ढूंगीधार में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल मोहन भंडारी की अध्यक्षता में स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के साथ आगामी मौहर्रम त्यौहार को लेकर गोष्ठी की। जिसमें मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों से आगामी मौहर्रम त्यौहार शान्तिपूर्वक तरीके से सद्भाव व सौहार्दपूर्ण के साथ मनाने की अपील की गई। त्यौहार मनाने व ताजिए का जुलूस शांतिपूर्वक निकालने के लिए पुलिस ने निर्देशित किया। ताजिया पूर्व वर्षों की भांति पूर्व से निर्धारित रास्ता से निकाला जाए। इसमें किसी प्रकार का बदलाव न किया जाय। जिससे सभी की धार्मिक भावनाएं बनी रहे। निश्चित समय अवधि के अंतर्गत ही जुलूस का समापन किया जाए। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व अन्य व्यक्तियों से बाजार में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही फड़ व ठेली के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात समस्या के निराकरण के लिए सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क करने पर चर्चा करते हुये सभी को यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। इस मौके पर सभी को आनलाइन ठगी के प्रति जागरूक किया गया।