यातायात नियमों का पालन करने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा बाइक रैली और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। यातायात नियमों और संकेतों का पालन करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव अकरम अली ने कहा कि आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लाई जा सके। इसके बाद परिवहन विभाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वाहन चालकों व अन्य लोगों की आंख, बीपी आदि जांच की गई। इस मौके पर आरटीओ द्वारिका प्रसाद, अनीता चंद आदि शामिल रहे।