वन संरक्षक से लगाई बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बिचली रांई प्रेमनगर के स्थानीय ग्रामीणों ने वन संरक्षक गढ़वाल से मुलाकात कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि बंदरों के आतंक के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंदरों के आंतक से निजात दिलाने के लिए ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। वन संरक्षक ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोमवार को बिचली रांई प्रेमनगर के ग्रामीणों ने वन संरक्षक गढ़वाल पंकज कुमार से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीण बलवीर भंडारी, प्रदीप भंडारी, अभिलाष नेगी, रमेश चंद्र, गिरीश आदि ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भगाने पर बंदर ग्रामीणों पर हमला कर रहे है। उन्होंने वन संरक्षक से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। वन संरक्षक गढ़वाल पंकज कुमार ने कहा कि इसको लेकर डीएफओ व रेंजर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्या हल की जाएगी।