जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने प्रशासन से शहरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि समिति पिछले लंबे समय से नगर पालिका व वन विभाग से समस्या के निराकरण की मांग कर रहे है, लेकिन दोनो विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बुधवार को समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष व गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन देते हुए समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गब्बर सिंह नेगी ने कहा कि शहर में पिछले लंबे समय से बंदरों का आंतक बना हुआ है। बताया कि बीते दिनों बंदरों ने लक्ष्मीनारायण मोहल्ले, जिला अस्पताल मोहल्ले के पास हमला कर 7 लोगों को हमला कर घायल कर दिया। इस मौके पर झबर सिंह रावत, मकान सिंह रावत, भगवान सिंह, पदमेंद्र बिष्ट, पुष्कर सिंह रावत, प्रशांत नेगी, नेत्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।