26 जून को होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोटद्वार एवं दुगड्डा शाखा की व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में 26 जून को होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि होंगे। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडे भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने सदस्यों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की। बैठक में मुकेश रावत, नारायण सिंह, उमेश डोबरियाल, विजय चौधरी, विजयपाल सिंह रावत, रामकृष्ण जदली, सरदार नरेश सिंह, प्रदीप सिंह, आलोक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।