जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद चमोली में जिला प्रशासन ने सभी जनपद वासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि जनपद में प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन संचालित है। किसी भी आपदा की स्थिति में दूरभाष नम्बर 01372-251437, 1077 (टोल फ्री), 9068187120 व 7055753124 पर आपदा की तत्काल जानकारी दें, जिससे प्रभावित क्षेत्र अथवा व्यक्ति के लिए शीघ्र राहत और बचाव कार्य किये जा सकें।