एसएसपी से लगाई लापता बेटे को ढूंढ़ने की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : इडवालस्यूं पट्टी के बहेली गांव के लापता युवक के पिता ने अपने बेटे के साथ अप्रिय घटना घटने की आशंका जताई। युवक के पिता ने विधायक राजकुमार पोरी के साथ गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात की। कहा कि 27 जून शाम से उनके बेटे का फोन बंद चल रहा है। पुलिस ने युवक को ढूढ़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये है। पुलिस का कहना है कि युवक को जल्द ही खोज लिया जाएगा।
21 वर्षीय लापता युवक सचिन रावत के पिता हनुमत सिंह रावत ने बताया कि उनका बेटा सचिन घर से हरिद्वार अपने मित्र के बुलाने पर गया था। बताया कि बीती 25, 26 व 27 जून तक परिजनों की बात उनके बेटे से फोन पर हुई। लेकिन 27 जून शाम से उसका फोन बंद चल रहा है। जिस पर कोतवाली पौड़ी में 30 जून को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई लेकिन सचिन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने अपने पुत्र के अपहरण या उसके साथ अप्रिय घटना का अंदेशा जताया। इस मौके पर परिजनों ने युवक को ढूंढने के लिए जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की। वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि युवक को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कहा कि जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, विनोद दनोशी, भाष्कर बहुगुणा आदि शामिल रहे।