छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस चौकी पाबौ टीम ने हंस फाउंडेशन द्वारा पाबौ महाविद्यालय में लगाए गए चिकित्सा शिवर में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के साथ ही उनसे नशे से दूर रहने की अपील की गई। पुलिस ने साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता के लिए डायल-112 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नशा युवाओं को भीतर से खोखला कर रहा है। नशे के प्रभाव में आकर युवा व किशोर अपराध की ओर कदम बढ़ा देते हैं। इससे न केवल उनका बल्कि उनके परिजनों का जीवन भी बर्बाद हो जाता है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। इस दौरान महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, गुड टच बैड टच के अंतर के बारे में, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल प्रशासन ने पौड़ी पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए समय समय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करने का आग्रह किया गया।