शिक्षकों से 26 अक्तूबर को पौड़ी पहुंचने का आहवान
नई टिहरी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के मीडिया प्रभारी कमल नयन रतूड़ी ने गढ़वाल मंडल के शिक्षकों व संघ के पदाधिकारियों से 26 अक्तूबर को मंडल मुख्यालय पौड़ी में मांगों को लेकर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। बताया कि राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की विभिन्न मांगों का निस्तारण न होने के कारण राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर चरणबद्घ आंदोलन चलाया जा रहा है। प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य पदों पर जल्द पदोन्नति करने, चयन प्रोन्नत पर वेतनवृद्घि देने, कनिष्ठ-वरिष्ठ वेतन मामले को सुलझाने सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर बीती आठ अक्तूबर को देहरादून में रैली निकाली गई थी, सोलह अक्तूबर को प्रदेश के सभी सीईओ कार्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 26 अक्तूबर को मांगों के समर्थन में निदेशक कार्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।