गुजरात की जनता से अपील, सभी लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें रू अरविंद केजरीवाल
अहमदाबाद ,। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व हरभजन सिंह के साथ गुजरात के अहमदाबाद में ग्रैंड रोड शो किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सभी लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप की सरकार बनाने से हर परिवार को हर महीने 30 हजार रुपए का फायदा होगा। भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, आपको सिर्फ गुंडागर्दी और गाली-गलौज मिलेगी। हम आपकी बिजली मुफ्त करेंगे, महिलाओं को एक-एक हजार देंगे, पांच साल तक प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने देंगे, एक साल में सारी सरकारी भर्तियां करा देंगे और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। बीजेपी वालों के पास महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है। उनसे पूछो कि 27 साल में क्या किया? तो वे केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं। केजरीवाल को गाली देने से पेट तो नहीं भरेगा, पेट तभी भरेगा जब हाथ में दो पैसे आएंगे और हाथ में तो पैसे सिर्फ केजरीवाल ही देगा। उन्होंने कहा कि अभी तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। भाजपा-कांग्रेस आपस में मिली हुई थी, लेकिन इस बार ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है। ऊपर वाले का यह इशारा समझिए। यह चुनाव आपका भविष्य बदल सकता है। सारे लोग मिलकर इस बार अपने और अपने परिवार के अच्टे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाना। अरविंद केजरीवाल ने ग्रैंड रोड शो कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह भी मौजूद रहे। इस रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति भारी उत्साह था जो गुजरात में परिवर्तन का साफ संकेत दे रहा था। हाथों में आम आदमी पार्टी का झंडा और सिर पर टोपी पहने लोग झूम रहे थे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी एयरपोर्ट पर उतरा। वहां एक आदमी मिला। मैंने उससे पूछा कि किसको वोट दोगे, तो उसने बोला कि झाड़ू को देंगे। मैंने उससे पूछा कि क्यों? तो उसने बोला कि भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, तो बिजली मुक्त हो जाएगी। मुझे एक महिला मिली। मैंने उससे पूछा कि किसको वोट देंगी तो उसने बोला कि मैं आप को दूंगी। मैंने पूछा क्यों? वो कहीं कि आप एक एक हजार रुपए महीना हर महिला को देंगे। मुझे एक और आदमी मिला। उसने भी बोला कि आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। उसने बोला कि मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था कि आपने दिल्ली में प्राइवेट स्कूल वालों को ठीक कर दिया है और उनको फीस नहीं बढ़ाने दी है। गुजरात में भी फीस मत बढ़ाने देना। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आम आदमी पार्टी को वोट देना। आम आदमी पार्टी को वोट देने से हर महीने हर परिवार को 30 हजार रुपए का फायदा होगा। भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा को वोट देने से सिर्फ गुंडागर्दी और गाली-गलौज मिलेगी। यह चुनाव आपका भविष्य बना सकता है, गुजरात का भविष्य बदल सकता है। अभी तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। यह दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई थी। इस बार ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है। ऊपर वाले ने झाड़ू चलाई है। ऊपर वाले का यह इशारा समझिए और सारे लोग मिलकर इस बार अपने और अपने परिवार के अच्टे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाना। उन्होंने पंजाब में लोगों के आ रहे बिजली के जीरो बिल की कपी दिखाते हुए कहा कि पंजाब में लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यह हमारी पक्की गारंटी है कि एक मार्च के बाद गुजरात में भी आपका जीरो बिजली का बिल आएगा। जिसको बिजली का बिल जीरो चाहिए, वो लोग झाड़ू का बटन दबा देना। अब सारे सर्वे में भी आ रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। बीजेपी जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अभी हम 27 साल से रोते रहे। अपने पास कोई विकल्प नहीं था। मैं गुजरात में बहुत घुमा हूं। गुजरात की पूरी जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। महंगाई सबसे ज्यादा महिलाओं को बर्दाश्त करनी पड़ती है। आदमी हर महीने तनख्वाह लाकर पत्नी के हाथ में रख देता है और 15 दिन में पैसे खत्म हो जाते हैं। फिर समझ नहीं आता है कि घर का खर्चा कैसे चलाएं? सभी महिलाओं को मैं तीन गारंटी देता हूं। पहली, आपके घर की बिजली मुक्त कर दूंगा और आपको बिजली का बिल नहीं देने होंगे। इससे दो तीन हजार रुपए महीना बच जाएंगे। दूसरी, हर महिला को हर महीने एक एक हजार रुपए उसके अकाउंट में डलवाएंगे। अगर घर में दो या तीन महिलाएं हैं, तो तीनों को अलग-अलग एक एक हजार रुपए मिलेंगे। तीसरी, आपके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वो स्कूल वाले मनमाने तरीके से फीस बढ़ा देते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो पांच साल किसी प्राइवेट स्कूल वाले को जिस नहीं बढ़ाने दूंगा। दिल्ली में मैंने पिछले 7 साल से फीस नहीं बढ़ाने दी। प्राइवेट स्कूल वालों की गुंडागर्दी बंद कर दी। गुजरात में भी इनकी गुंडागर्दी बंद कर देंगे। हमारे युवा जब भी पेपर देने जाते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। बीजेपी वाले और इनके मंत्री सारे पेपर बेचने में शामिल हैं। हमारी सरकार बनेगी, तो हम एक भी पेपर लीक नहीं होने देंगे और सारी सरकारी भर्तियां एक साल के अंदर पूरी करा देंगे। इसके अलावा, युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। जब तक रोजगार का इंतजार नहीं होता, तब तक हर बेरोजगार युवा को हर महीने तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बीजेपी वालों के पास महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है। उनसे पूछो कि 27 साल में क्या किया? तो वे केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं। केजरीवाल को गाली देने से पेट तो नहीं भरता। पेट तभी भरेगा जब हाथ में दो पैसे आएंगे और हाथ में तो पैसे सिर्फ केजरीवाल ही देगा। बीजेपी वाले तो नहीं देने वाले हैं। यह परिवर्तन का समय है। ऊपर वाले ने आम आदमी पार्टी भेजी है। सभी लोग मिलकर इस बार झाड़ू का बटन दबाओ।पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम गुजरात में जहां भी गए, वही हमारा काफिला बढ़ता ही गया। 8 दिसंबर को गुजरात में चमत्कार होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। पिछले 27 साल से नेता जीत जाते थे और गुजरात की जनता हार जाती थी, लेकिन 8 दिसंबर को गुजरात की जनता जीतेगी और बड़े-बड़े नेता हारेंगे। यह लोग सब कुछ खा गए। लेकिन हम सरकारी स्कूल बनाएंगे। एक मार्च से बिजली फ्री हो जाएगी। सरकारी अस्पताल बनाएंगे और एक भी पेपर लीक नहीं होने देंगे। जो युवा मेरिट में आएंगे, उन्हीं को नौकरी मिलेगी। हम लोग हवा में बात नहीं करते हैं। हम दिल्ली और पंजाब में करके आए हैं। मैंने पिछले 8 महीने में पंजाब में 20557 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। अरविंद केजरीवाल जी ने पिछले 6 साल में दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। हम जुमले नहीं सुनाते हैं कि आपके खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि अच्टे दिन कब आएंगे, लेकिन मुझे यह पक्का पता है कि 8 दिसंबर को गुजरात में अरविंद केजरीवाल जी वाली ईमानदार सरकार आने वाली है। ये डबल इंजन की सरकार बोलते हैं। गुजरात को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की जरूरत है। बाजार में केजरीवाल मडल नया इंजन आ गया है। इलेक्ट्रिक से फर्राटेदार चलता है। ईमानदारी का इंजन है। इस इंजन की स्पीड भी अच्छी है। कोयले वाले इंजन पुराने हो गए हैं। इनको बदल दो।
00