स्वच्छ व स्वस्थ समाज के लिए एकजुट होने की अपील

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्वच्छ हिमालय अभियान के तहत रविवार को कंडोलिया मार्ग से टेका मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छ हिमालय अभियान के वालंटियरों व अन्य संगठनों ने जगह-जगह फैले कूड़े को एकत्र किया।
इस अभियान की शुरुआत साल 2016 में ग्राम चंदोला राई से हुई। अभियान के तहत कूड़े की समस्या को दूर करने के लिए पांच गांवों के सभी ग्रामीणों को कूड़ेदान और कूड़ा बैग वितरित किए गए, जिससे लोग अपने घर के कूड़े को अलग-अलग कर सकें। इस दौरान ग्रामीणों के बीच बहुत सारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के संस्थापक हर्ष चंदोला ने बताया कि शहर में कूड़ा निस्तारण की सही व्यवस्था नहीं होने के चलते शहरवासी कूड़ा निस्तारण की समस्या से परेशान है। जिसको लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। प्रयास है कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।कहा कि वालंटियरों की मदद से सफाई के प्रयास को जारी रखने और अपने हिमालयी क्षेत्र को साफ करने के लिए सरकार के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। रविवार को टेका रोड पर वालंटियरों व आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हर रविवार को सफाई अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर रोमा भ्रदा, ललित, अनूप, अजय, पियूष चंदोला, सिद्धांत, राहुल, प्रमोद, आकाश नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *