सीएम से लगाई बेघर हुए परिवारों का पुनर्वास करने की गुहार
हल्द्वानी। नगीना कलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद बेघर हुए परिवारों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पुनर्वास की गुहार लगाई। क्षेत्रीय विधायक ड़ मोहन सिंह बिष्ट ने भी सीएम को पत्र भेजकर प्रभावितों का अविलंब पुनर्वास किए जाने की मांग की है। अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित नगीना कलोनी के परिवारों की एक दर्जन से अधिक महलाएं शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंची और नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि नगीना कलोनी में 40-50 सालों से रह रहे परिवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया है। रेलवे की इस कार्रवाई से बेघर हुए लोगों के पास अब सिर टुपाने का तक आसरा नहीं बचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेघर हुए परिवारों को अन्यत्र बसाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राधा देवी, गीता देवी, ममता देवी, लीला देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, हेमा देवी आदि शामिल रहीं। इधर, विधायक ड़ मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि रेलवे की ओर से नगीना कलोनी के 1200 परिवारों को उजाड़ कर बेघर कर दिया है, अधिकांश परिवारों के पास सिर टुपाने की तक जगह नहीं है। ऐसे में परिवार काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। उन्होंने सीएम से परिवारों को तत्काल अन्यत्र विस्थापन किए जाने की मांग की।