युवक से मारपीट के मामले में एसएसपी से लगाई गुहार
-पुलिस पर लगाया मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
-कुछ दिन पहले लाल बत्ती चौराह पर युवकों ने एक युवक से की थी मारपीट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीती 28 फरवरी को लाल बत्ती चौक पर कौड़िया निवासी रोहित के साथ हुई मारपीट के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से युवक के परिजनों में आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को रोहित के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान से कार्रवाई की गुहार लगाई।
कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले रोहित के परिजनों ने कहा कि कुछ युवकों ने रोहित को बुरी तरह से लाठी और लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया था। रोहित को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसका अभी तक उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को मामले में तहरीर भी दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन तो दे रही है, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई होती हुई नहीं दिखाई दे रही है। एसएसपी ने परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।