मंत्री से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की लगाई गुहार
ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गुरुवार को हरिधाम कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों की मांग पर उन्होंने क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का भरोसा दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने साफ-सफाई व्यवस्था पर सुधार लाने की गुहार लगाई। जिस पर मंत्री ने सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन वरिष्ठ नागरिकों को दिया। स्थानीय नागरिकों ने मंत्री को बताया कि बंदरों के आतंक क्षेत्रवासी परेशान है। बंदरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। बंदरों के डर से लोग अपने घरों की छतों पर जाने से भी डर रहे हैं। मंत्री ने मौके से ही रेंजर को फोन पर वार्ता की और समस्या के निदान को लेकर निर्देशित किया। स्थानीय नागरिकों ने नाली सफाई के साथ चौड़ीकरण, बिजली की लटकती केबिल, सड़क के बीच खड़े विद्युत पोल आदि की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने सभी समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दर्शन लाल, अभिनव चौहान, करणपाल, एसएस गुप्ता, मंजुला निगम, शाहजेंद्र कुमार शर्मा, अमित गोयल, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।