लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वंय सेवी इकाई की ओर से स्वीप के तहत नगर क्षेत्र में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान स्वयं सेवियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अमजन से मतदान अवश्य करने की अपील की।
शुक्रवार को महाविद्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड नजीबाबाद रोड व पटेल मार्ग से होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में पहुंची। इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए डॉ अनुराग अग्रवाल ने छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें लोकसभा, विधानसभा सहित अन्य चुनाव में अवश्य मतदान करना चाहिए। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौधरी ने 18 वर्ष की आयु से अधिक युवक-युवतियों से अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य चढ़वाने की अपील की। कहा कि हमें अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किशोर चौहान, डॉ. संतोष गुप्ता, रंजना सिंह अर्चना वालिया आदि मौजूद रहे।