उत्तरकाशी। पुरोला ब्लॉक के करड़ा-धलोड़ी मोटर मार्ग पर इन दिनों चल रहा चौड़ीकरण कार्य सेब बागवानों की बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। करड़ा गांव से करीब 500 मीटर पीछे स्क्रवरिंग का कार्य चल रहा है, जहां मार्ग के एक ओर लेंटर डाला गया है, जबकि दूसरी ओर दल दल मिट्टी के कारण रास्ता अत्यंत खराब हो गया है। इससे वाहनों को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है और सेब को मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। पुरोला के स्थानीय बागवान शिव प्रसाद, नैपाल सिंह, अनिल रावत, प्यारेलाल और जगमोहन सिंह आदि ने बताया कि स्क्रबरिंग का कार्य ऐसे समय में किया जा रहा है, जब सेब तुड़ान और पैकिंग का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य सेब सीजन के बाद किया जाता तो किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आती, लेकिन वर्तमान में यह बागवानों की आजीविका पर सीधा असर डाल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते से रास्ता पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाया है। प्रतिदिन कोई न कोई वाहन दलदल मिट्टी में फंस रहा है। कई बार ट्रैक्टर और अन्य वाहन निकालने के लिए गांववालों को खुद मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बगीचों में सेब तोड़े जा रहे हैं और पैकिंग का कार्य जोरों पर है। अधिकांश परिवार अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में लगे हैं, लेकिन सड़क की यह हालत उन्हें चिंता में डाल रही है। बागवानों ने चेतावनी दी कि यदि अगले एक-दो दिन में मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो सेब ट्रकों में नहीं जा पाएंगे और भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सुभाष दौरियाल ने बताया कि करड़ा धलोडी मोटर मार्ग पर करड़ा गांव से पहले निर्माणाधीन स्कबर के पास सड़क धंसने की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिली,सड़क सुचारू करनें को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर संबंधित ठेकेदार को बता दिया गया है।