भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर हेतु अस्थाई लिपिक की नियुक्त्घि हेतु आवेदन

Spread the love

 

देहरादून। ले0 कर्नल जी0एस0चन्द (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एं पुर्नवास कार्यालय, देहरादून द्वारा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर हेतु अस्थाई (11 माह अंशकालीय रूप से) तौर पर लिपकीय कार्य हेतु 01 लिपिक-कम-टाइपिस्ट की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। रिक्तियों की कुल संख्या 01 है, जिनमें अनिवार्य आर्हता-सेना के तीनों अंगों (आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स) से अवकाश प्राप्त जे़सी़ओ रैंक तक के या उनके समकक्ष पद धारक जो सेना से लिपिक पद से अवकाश प्राप्त हो, पंजीकरण- आवेदक का पंजीकरण उत्तराखण्ड के किसी भी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाशित होने से पहले पंजीत होना अनिवार्य है, आयु- आवेदक की आयु 01 मई 2023 को 45 वर्ष से अधिक न हो, मूलनिवासी- आवेदक को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है, नियुक्ति का प्रकार- अस्थाई 11 माह अंशकालीय, चरित्र सैन्य सेवा में- आवेदक का चरित्र अनुकरणीय या बहुत अच्छा होना अनिवार्य है, शारीरिक स्वस्थता सैन्य सेवा में- आवेदक चिकित्सीय तौर पर स्वस्थ एवं तक ही मान्य, दक्षता-आवेदक को कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंगेंजी टाईंपिंग, एम़एस आफिस, पावर प्वांइट एवं एक्सल का ज्ञान होना आवश्यक है। आवेदक पत्र निर्धारित प्रारूप पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में 25 मई 2023 सांय 3 बजे तक पंजीत डाक अथवा व्यक्तिगत दस्ती के माध्यम से जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *