पुरस्कार के लिए आवेदन 15 दिसम्बर तक
रुद्रप्रयाग। जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यो के लिए जनपद में श्रेष्ठ ग्राम पंचायत, विद्यालय, कलेज और नागरिकों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इनको कुल 10 श्रेणियों में पंचम राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार आवेदन के लिए 15 दिसंबर 2023 की निर्धारित की गई है। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग द्वारा जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए अहम कार्यों के साथ ही वर्षा जल संचयन, जल पुर्नचक्ररण आदि को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से श्रेष्ठ राज्य, जनपद, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, विद्यालय, कलेज, श्रेष्ठ संस्थान (विद्यालय-कलेज के अतिरिक्त) उद्यम, नागरिक समाज, जल उपयोक्ता संघ तथा नागरिकों को विभिन्न 10 श्रेणियों में पंचम राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।